Skip to main content

नूह नारवी

आप जिनके क़रीब होते हैं

आप जिनके क़रीब होते हैं,
वो बड़े ख़ुशनसीब होते हैं
जब तबीयत किसी पर आती है,
मौत के दिन करीब होते हैं
मुझसे मिलना फिर आप का मिलना,
आप किस को नसीब होते हैं
जुल्म सह कर जो उफ्फ नहीं करते,
उनके दिल भी अजीब होते हैं
इश्क़ में और कुछ नहीं मिलता,
सैकड़ों ग़म नसीब होते हैं
'नूह' की क़द्र कोई क्या जाने,
कहीं ऐसे अदीब होते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

माँ पर शायरी

माँ पर शायरी मोहब्बत की बात भले ही करता हो जमाना मगर प्यार आज भी "माँ "से शुरू होता है -------------------------------------------- ऐ मेरे मालिक तूने गुल को गुलशन में जगह दी, पानी को दरिया में जगह दी, पंछियो को आसमान मे जगह दी, तू उस शख्स को जन्नत में जगह देना, जिसने मुझे "..नौ.." महीने पेट में जगह दी....!! !!!माँ !!! -------------------------------------------- देखा करो कभी अपनी माँ की आँखों में, ये वो आईना है जिसमें बच्चे कभी बूढ़े नहीं होते! -------------------------------------------- कुछ इसलिये भी रख लिये.. एक बेबस माँ ने नवरात्रों के उपवास..! ताकि नौ दिन तक तो उसके बच्चे भरपेट खा सकें...!! -------------------------------------------- ये कहकर मंदिर से फल की पोटली चुरा ली माँ ने.... तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जायगे गोपाल... मगर मैने ये चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल.... -------------------------------------------- कितना भी लिखो इसके लिये कम है। सच है ये कि " माँ " तू है, तो हम है ।। --------------------------